Delhi assembly bjp mla special code NM 48 development pm narendra modi.

दिल्ली विधानसभा में कार्यवाही के दौरान कई सारे विधायक ऐसे थे जिनके सीने पर एक बैच लगा हुआ था और उसे पर लिखा हुआ था NM 48. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये विधायक कौन हैं और इन्होंने ये बैच क्यों लगाया है तो चलिए आपको बताते हैं. दरअसल TV9 भारतवर्ष ने जब इस पूरे मामले की तहकीकात की तो पता चला कि यह किसी और पार्टी के नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक थे जिन्होंने NM 48 लगाया था.

खास बात ये है कि दिल्ली में बीजेपी के विधायकों की संख्या भी 48 है, इसी की तर्ज पर इनके कोड का नाम भी NM 48.संगम विहार के बीजेपी विधायक चंदन चौधरी ने TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत में बताया कि NM 48 एक कोड है जो दिल्ली को विकसित बनाएगी. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को पार्टी की तरफ से यह बैच दिया गया है जो इस बात को याद दिलाएगा कि दिल्ली में आपको विकास करना है और उसी विकास का कोड NM 48 है.

दिल्ली को विकसित शहर बनाने का कोड

रिठाला से विधायक कुलवंत राणा ने बताया कि दिल्ली को एक विकसित शहर बनाना है और इसके लिए एक खास तरीके का विधायकों को कोड दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई सारी समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 48 सिपाही एक-एक करके दूर करेंगे, सभी समस्याओं का समाधान करेंगे, इसके लिए यह कोड बनाया गया है.

बीजेपी के विधायकों को दिया गया खास कोड

शाहदरा से विधायक संजय गोयल ने बताया कि विधानसभा के अंदर विधायकों को आईडेंटिफाई करने के लिए एक बैच बनाया गया है. जिसका कोड दिया गया है NM 48. नरेंद्र मोदी 48 जो विधायक हैं यह वह विधायक हैं जो दिल्ली को एक बेहतर शहर बनाने के लिए जुगत में लगे हुए हैं.

वहीं कृष्णा नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले विधायक डॉ अनिल गोयल ने TV9 भारतवर्ष से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे दिल में हैं, उन्होंने दिल्ली को जो विकसित करने का फैसला किया है वह इस बैच के माध्यम से दिखता है और कोशिश यह है कि आने वाले दिनों में दिल्ली को वह शहर बनाया जाए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.

Leave a Comment