Rohtak Police ADGP on Accused Sachin Himani Narwal murder SIT.

हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में एसआईटी से जांच कराई जा रही है तो राजनीतिक दल भी दोषी को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच रोहतक पुलिस ने आरोपी के नाम का खुलासा करते हुए कहा कि झज्जर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. सचिन ने ही हिमानी को उसके घर पर ही मोबाइल चार्जर केबल से गला घोंट कर हत्या कर दी.

रोहतक रेंज के एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने कहा, “उसे (आरोपी सचिन को) दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पहले से ही शादीशुदा था. उसके परिवार को मृतका के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. रोहतक में हिमानी का शव पिछले हफ्ते शनिवार को एक सूटकेस में मिलने के अगले दिन रविवार को हरियाणा पुलिस ने जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया था.

सोशल मीडिया के जरिए हुई थी मुलाकातः पुलिस

एडीजीपी राव ने आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “झज्जर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी और मृतका की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. मुलाकात और फिर दोस्ती होने के बाद वह उसके घर आता-जाता रहता था. हिमानी रोहतक के विजय नगर में अकेली रहती थी.”

वारदात के दिन के बारे में एडीजीपी राव ने कहा, “पिछले महीने 27 फरवरी को सचिन उसके घर आया और किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और फिर उसने मोबाइल चार्जर केबल की मदद से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह हिमानी के गहने, फोन और लैपटॉप लेकर झज्जर में अपनी दुकान पर चला गया.” पुलिस ने आगे बताया कि बाद में आरोपी सचिन ने मृतका के शव को घर में रखे सूटकेस में भरकर सांपला बस स्टैंड के पास झाड़ियों में फेंक दिया.

झगड़े की वजह की जांच कर रहेः पुलिस

रोहतक रेंज के एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने कहा, “हम आरोपी को रिमांड लेंगे और रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि उनके बीच झगड़े की वजह क्या थी? उन दोनों के बीच पैसों का लेन-देन भी हुआ था, हम उसकी भी पुष्टि करेंगे. जांच के दौरान सभी चीजों का खुलासा होगा और सभी चीजों की पुष्टि की जाएगी.”

इससे पहले हिमानी के परिजनों ने कल रविवार को उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था. परिजनों का कहना था कि जब तक उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. यही नहीं हिमानी की मां सविता ने दोषी को मौत की सजा दिए जाने की मांग की. सविता ने पीटीआई-वीडियो से कहा, “मैं अपनी बेटी के हत्यारों के लिए मौत की सजा चाहती हूं.”

Leave a Comment